PC: NDTV.in
बारिश का मौसम उमस भरा होता है। इस मौसम में घर में तरह-तरह के कीड़े-मकोड़े घूमने लगते हैं। इनमें से कुछ कीड़े रेंगते-घूमते हैं तो कुछ उड़ते हैं। ये कीड़े घर में अलग-अलग जगहों पर छिप जाते हैं और बारिश के बाद 2-3 दिन तक घर में ही रहते हैं। ऐसे में इन कीड़ों को समय रहते खत्म करना जरूरी है। इन कीड़ों को भगाने का तरीका यहां बताया गया है। यहां एक होममेड स्प्रे बनाने की विधि बताई गई है जिसे कीड़ों पर स्प्रे करके भगाया जा सकता है। यह स्प्रे घर में घूमने वाली चींटियों, मक्खियों और कॉकरोच को भगाने में भी अच्छा असर दिखाता है।
बारिश के कीड़ों के लिए घर पर ही स्प्रे बनाएं
बारिश के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए यह आसान स्प्रे घर पर ही बनाया जा सकता है। इस स्प्रे को बनाने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें। इस पानी में लौंग डालें। जब पानी का रंग बदल जाए तो इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिला लें। अब इस मिश्रण को ठंडा करके स्प्रे बोतल में डाल लें। अब आपको इसमें कुछ तेजपत्ते तोड़कर डालने हैं। अब आपका स्प्रे तैयार है। इस स्प्रे को कीड़ों पर स्प्रे करने से कीड़े भाग जाते हैं। कई कीड़े मर भी जाते हैं।
ये टिप्स भी आएंगे काम
कीड़ों को भगाने के लिए सिरके का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. सिरके की महक से कीड़े भागते हैं. एक स्प्रे बोतल में सिरका भरकर कीड़ों पर स्प्रे करें या फिर सिरके के पानी से फर्श साफ करें. ऐसा करने से कीड़े फर्श से भाग जाते हैं.
नमक भी एक अच्छा घरेलू उपाय साबित होता है. कीड़ों को मारने के लिए उन पर नमक या नमक का पानी स्प्रे किया जा सकता है. इससे ये कीड़े मर जाते हैं.
नींबू का रस भी कीड़ों के लिए जानलेवा साबित होता है. ऐसे में कीड़ों पर नींबू का रस स्प्रे करें या फिर पानी में नींबू का रस मिलाकर कीड़ों पर डालें.
लहसुन भी कीड़ों को भगाने वाला साबित होता है. इसके लिए लहसुन को कुचलकर पानी में डालकर अच्छे से हिलाएं. इस एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल मिश्रण से कीड़े भाग जाते हैं. मक्खियों और मच्छरों पर भी ये नुस्खा कमाल का साबित होता है. कई ऐसे काम हैं जिनमें जुगाड़ या कोई तरकीब काम आती है. जिसमें काम आसानी से और जल्दी हो जाता है
You may also like
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक इंग्लिश मीडियम सेक्शन मेंडेटरी, हर क्लास में होगा लागू
Travel Tips: सावन के महीने में परिवार के साथ Trishla Farmhouse पर बिताएं यादगार पल, आज ही करवा लें बुक
कल 11 जुलाई को धन योग का शुभ संयोग, सिंह सहित 5 राशियों को होगा अप्रत्याशित लाभ, मां लक्ष्मी देंगी सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
वायु प्रदूषण से बढ़ सकता है ब्रेन ट्यूमर का खतरा : अध्ययन
चुनाव आयोग प्रजातंत्र को खत्म करने में लगा है : प्रियंका चतुर्वेदी